
बिहार ब्रेकिंग

पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पटना जिलांतर्गत बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सालिमपुर थाना की पुलिस ने लुटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध लोग एनएच पर एकत्रित हो रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर दी। सालिमपुर थाना के ग्राम बिहट एनएच 30 पर दर्जनों पुलिसकर्मी फैल गए और अपराधियों की धरपकड़ की, जिसमें चार लोग गिरफ्तार हुए और दो फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर फरार दोनों अपराधी भी गिरफ्तार हुए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 1 लाख 97 हजार रुपए समेत 8 मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि 30 जून की रात अपराधियों ने रूकनपुरा एनएच 30 पर जय मां देवीपुर पम्प से हथियार का भय दिखा कर 50 हजार रुपए नगद और एक मोबाइल लूट लिया था। पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि लुटेरों ने बताया कि लूट के बाद वो शहर छोड़ते थे लेकिन जिस दिन शहर छोड़ते उस दिन लूट जरूर करते थे और पुलिस को चुनौती देते थे। एएसपी ने बताया कि बेगूसराय में पिछले दिनों पीएनबी बैंक में लूट, वैशाली में पांच छोटे-बड़े लूट की घटना और पटना के अगमकुआं और सालिमपुर में लूट की घटना में पुलिस को इनकी तलाश थी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार, धीरज कुमार, नीतीश राय, पप्पू कुमार (सभी वैशाली), विशाल कुमार (छपरा), नितेश कुमार (बेगूसराय) के रहने वाले हैं। अपराधी विशाल और धीरज पर लूट के कई मामले दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिससर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।