बिहार ब्रेकिंग

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां नाव पर लाद कर गंगा पार करने के दौरान एक स्कॉर्पियो गंगा नदी में जा गिरी। घटना नदी घाट थानाक्षेत्र के जेठुली घाट की है। खबरों के अनुसार स्कॉर्पियो में 4 या पांच बच्चे समेत कुछ लोग बैठे थे। घटना के बाद से अफरातफरी का माहौल हो गया है वहीं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर नाव की खोजबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कितने लोग सवार थे अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक नाव पर तीन से चार स्कॉर्पियो को लाद कर किनारे से चली ही थी की करीब 15 फीट आगे जाने के बाद एक स्कॉर्पियो नाव से पलट गई। बताया जा रहा है कि फिलहाल दो लोगों को बचाया जा चुका है लेकिन अभी कितने लोग लापता हैं इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी पटना से दियारा क्षेत्र बारात जा रही थी। फिलहाल मौके पर पुलिस गाड़ी एवं उसमें सवार लोगों के खोजबीन में जुटी हुई है।