
बिजली संकट के खिलाफ जेई का पूतला लेकर किया एनएच-28 कोल्ड स्टोरेज चौक जाम
बिहार ब्रेकिंग

समस्तीपुर जिले के ताजपुर में जारी भीषण बिजली संकट के खिलाफ स्थानीय लोगों ने रविवार को एनएच-28 कोल्ड स्टोरेज चौक पर सांकेतिक रूप से जाम कर दिया इससे सड़क के चारो ओर गाड़ियों का तांता लग गया। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्ती, ताजपुर जेई का पूतला आदि लहरा रहे थे। जाम को वाहन चालकों एवं स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया। मौके पर संजीत कुमार तिवारी, विकास कुमार, अनचिंत कुमार, गोलू कुमार, गौतम कुमार, अभिषेक कुमार, राहूल कुमार, दीवाकर कुमार, अनिकेत कुमार अंशु एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम आंदोलन चलाया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौके पर ताजपुर के विद्युत जेई का पूतला फूंककर विरोध जताते हुए नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने पर अनिश्चितकालीन विद्युत ग्रीड घेराव एवं सड़क जाम आंदोलन चलाने की घोषणा की गई। अनिकेत कुमार अंशु एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि करीब एक सप्ताह से बिजली संकट के कारण लोगों के घरों में नल-जल का पानी आपूर्ति बाधित है। भीषण गर्मी में पंखा नहीं चलने के कारण लोग ठीक से सो नहीं पाते है। मानसून की पहली बारिश में ही कर्बला पोखर, थाना चौक का ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण जल गया था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मोतीपुर एनएच किनारे 11 हजार वोल्टेज का जर्जर तार टूट कर गिर गया था। मोतीपुर विश्वकर्मा चौक, गांधी चौक समेत नगर परिषद के कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण हमेशा खराब होता रहता है। कई ट्रांसफार्मर का, कहीं बुश तो कहीं फ्यूज, हैंडल, एवी स्वीच आदि खराब है। शिकायत को दूर करने में जेई दिलचस्पी नहीं रखते हैं। अगर हरेक प्रकार की गड़बड़ी सुधार कर नियमित बिजली आपूर्ति नहीं की जाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।