
बेगूसराय भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ ममता कुमारी ने किया सम्मानित
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार -बेगूसराय

बेगूसराय जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डाॅ ममता कुमारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफल कार्यकाल का 8 वर्ष पूरा होने के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना काल में मानवता की सेवा करने वाली आशा बहू को अभेदानंद आश्रम बारो परिसर में प्रधानमंत्री लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए बेगूसराय के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ ममता कुमारी ने कहा आशा बहू समाज की सेवा करने में अपनी जान की परवाह किए बगैर मानवता की सेवा की है। इनका सम्मान करना गर्व की विषय है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कोरोना काल में जहां लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा था ऐसे विषम परिस्थिति में इन्होंने मानवता की सेवा कर मिसाल कायम की। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रमोद सिंह ने कहा मोदी सरकार हर उस व्यक्ति का सम्मान करती है, जो मानवता की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किये बगैर अनवरत साकारात्मक कार्य करता है। जिसका वर्तमान परिवेश में अनेकों उदाहरण प्रत्यक्ष हैं। वहीं इस अवसर पर डाॅ ममता कुमारी एवं डाॅ रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से बारो गढ़हरा आसपास क्षेत्र के ललिता देवी, वीणा कुमारी, रानी कुमारी, बेबी कुमारी, ममता कुमारी, मीता कुमारी, रेखा देवी, संजू देवी, ललिता कुमारी, विभा कुमारी, विमला देवी, रेनू कुमारी, डोली देवी, रिद्धि कुमारी पन्द्रह से अधिक आशा बहु को चादर एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौके पर आर्य समाज बारो प्रधान रविंद्र नाथ आर्य, मंत्री राजेंद्र आर्य, श्याम आर्य, संतोष आर्य, गोविंद आर्य, राहुल आर्य, ओम प्रकाश आर्य, विजय आर्य सहित बड़ी संख्या में आर्य समाज के लोग एवं आशा बहु मौजूद थे।