
डीएसपी गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में बरौनी के सम्पूर्ण रेल परिसर में चलाया गया जागरूक अभियान
बिहार ब्रेकिंग

अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर रेल डीएसपी गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में जागरूकता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम, लक्ष्य फिजिकल एकेडेमी निदेशक रूपेश कुमार एवं रेल पुलिस बरौनी के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुरूष पुलिस जवानों की उपस्थित में संपूर्ण बरौनी रेल परिसर के बरौनी जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, ललित नारायण रेलवे मार्केट, जगजीवन रेलवे मार्केट, राजवाड़ा, विनोद भवन, बरौनी रेलवे काॅलोनियों में जन जागरूकता रैली के माध्यम से एवं स्लोगन, बैनर एवं उद्घोषणा के माध्यम से नशे से दूरी बनाए रखने और प्रतिबंधित मादक पदार्थ में तस्करी, खरीद बिक्री करने वाले संदिग्ध लोगों की सूचना रेल पुलिस को देनें के लिए जागरूक किया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
साथ ही नशापान से होने वाले गंभीर शारिरिक दुष्परिणाम व प्रभाव के बारे में भी लोगों को बताया गया। वहीं इस दौराना रेल डीएसपी गौरव पाण्डेय एवं थानाध्यक्ष इमरान आलम ने संयुक्त रूप वृक्षारोपण किया। जिसमें बरौनी रेल परिसर अंतर्गत विभिन्न जगहों पर फलदार और औषधीय पौधे लगाए गये।