बिहार ब्रेकिंग

बिहार के लाइफलाइन सड़कों में एक महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन मंगलवार से शुरू हो गया। महात्मा गांधी सेतु का उद्घाटन केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नीतीश कुमार के विकास मॉडल को काफी सराहा और कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में बिहार काफी तरक्की कर रहा है। इतना ही नहीं बिहार में सड़कों का जाल भी बेहतर होता जा रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने आगे कहा कि ”जॉन कैनरी ने कहा था, अमेरिका का रोड इसलिए अच्छा नहीं हैं क्योंकि अमेरिकी अमीर है, अमेरिका इसलिए अमीर हैं क्योंकि अमेरिका के रोड अच्छे हैं। बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मेरा विश्वास है नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छे रोड बनाकर बिहार देश का समृद्ध और संपन्न राज्य बनेगा। नए रोजगार निर्माण होंगे, उद्योग लगेंगे। पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। बिहार को सुखी संपन्न बनाना है। भय, भूख और भ्रष्टाचार के आतंक से मुक्त करके हिन्दुस्तान का प्रगतिशील राज्य बनाना है। ये हमारा संकल्प है। मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं 2024 से पहले बिहार का रोड नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा। मैं जो बोलता हूं, कहता हूं, वह करके दिखाता हूं, क्योंकि मैं झूठी बात कभी नहीं करता।”
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विकास का बयार बह रहा है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि बिहार को विकसित राज्य बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि ”नई सड़कों से बिहार का कायाकल्प हो रहा है। केंद्र के सहयोग से बिहार में बहुत सारा काम हुआ है और हो रहा है। आज का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक है। केन्द्र के सहयोग से इसका लाभ बिहारवासियों को मिल रहा है। आप सबका आशीर्वाद रहेगा तो बिहार में इतने इथनॉल का उत्पादन होगा कि देश में कहीं कमी नहीं होगी। केन्द्र जो भी जरूरत होगी बिहार सरकार की तरफ से सहयोग मिलेगा। मिलकर काम करेंगे, ना सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश के विकास में अपना योगदान देंगे।”
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि महात्मा गांधी सेतु उत्तर बिहार को राजधानी पटना और दक्षिण बिहार से जोड़ने के लिए एक बहुत ही अहम पुल है और इसे बिहार का लाइफलाइन भी कहा जाता है। इस पुल के जर्जर स्थिति में रहने के कारण इसपर लंबा जाम लगता था और करीब 6 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाते थे। अब इस पुल के दोनों लेन शुरू हो जाने के बाद यह दूरी अधिकतम 10 मिनट में पूरी की जा सकती है। इस पुल के बन जाने के बाद उत्तर बिहार से पटना आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।


