
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अपराध चरम पर है इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस भी लगातार कोशिश कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को भागलपुर के नौगछिया के कंचनपुर दियारा में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान दियारा क्षेत्र में अचानक पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है जिसे भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया में लगातार लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसको लेकर नौगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है। इस दौरान सर्च ऑपरेशन में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में घायल अपराधी की पहचान सनोज कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस ने चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है।