
बिहार ब्रेकिंग

बिहार भाजपा पर एक महिला विधायक ने गंभीर आरोप लगाया और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। पश्चिम चंपारण के रामनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पद्मश्री भागीरथी देवी ने भाजपा के ही अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि बगहा जिला कमिटी में उनकी एक भी नहीं सुनी जाती है वहीं दूसरे दलों को फायदा पहुंचाने वाले लोगों की खूब खातिरदारी की जाती है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने अपने ही पार्टी के लोगों पर इल्जाम लगाया कि मेरे दलित होने की वजह से मुझे परेशान किया जाता है और मुझे कोई भाव नहीं दिया जाता है। इतना ही नहीं विधायक भागीरथी देवी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है वह सब प्रदेश अध्यक्ष को मालूम है बावजूद इसके वे इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं। उन्हे मैने यह बात करीब एक वर्ष पहले बताया था। भाजपा विधायक भागीरथी देवी के इस्तीफा और उनके आरोपों के बाद भाजपा पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।