
बिहार ब्रेकिंग

गुरुवार की सुबह नवादा जेल में अधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हरेक वार्ड और हरेक कैदी की तलाशी ली गई लेकिन छापेमारी में जेल से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की जा सकी। नवादा सदर डीएसपी, डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के सहयोग से नवादा जेल में छापेमारी की गई और हर वार्ड हर कैदी की सघन तलाशी की गई। तलाशी अभियान करीब 2 घंटे तक चला।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि सदर डीएसपी हेडक्वार्टर डीएसपी सहित सभी पदाधिकारी के साथ मंडल कारा में बंदियों की तलाशी ली गई। हर वार्ड को पूरी तरह से खंगाला गया। लेकिन जेल में किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि काफी बेहतर सुविधा जेल में लोगों को मिल रहा है।