
पत्रकार सुभाष हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 28 को निकलेगा शांति वार्ता। एसपी योगेन्द्र कुमार के पीसी का पत्रकारों ने किया बहिष्कार
बिहार ब्रेकिंग

शहीद पत्रकार सुभाष हत्याकांड में हत्यारे को गिरफ्तार करने में पुलिस की विफलताओं को लेकर जिला पत्रकार संघ बेगूसराय की बैठक बुधवार को स्थानीय प्रेस क्लब में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद कर्ण ने की। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही की वजह से हत्याकांड के नामजद अभियुक्त बबलू शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके साथ ही चार में से एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष प्रकट करते हुए 28 मई 22 को जीडी कालेज गेट से दिन के 11:00 बजे से शांति मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसके साथ ही पत्रकारों ने एसपी योगेन्द्र कुमार के प्रेस कांफ्रेंस का आज बहिष्कार कर दिया। निर्णय लिया गया कि जबतक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तबतक एसपी योगेन्द्र कुमार के पीसी में भाग नहीं लेंगे, हालांकि उनके प्रेस रिलीज़ को छापेंगे। शांति मार्च के बाद डीएम को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शहीद पत्रकार सुभाष कुमार के परिवार के लोगों को 20 लाख रुपये अनुग्रह राशि की जाएगी। इसके अलावा संघ ने शहीद पत्रकार सुभाष के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। बैठक की कार्यवाही सुभाष कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के प्रार्थना की गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार श्यामाचरण मिश्रा, संघ के संरक्षक अमरेन्द्र कुमार अमर, हिन्दुस्तान ब्यूरो चीफ अस्मित पराग, कौमी तंजीम ब्यूरो चीफ महफुजुर रशीद, आज के ब्यूरो चीफ अग्निशेखर, प्रभात खबर के विपिन कुमार मिश्रा, भास्कर के ब्यूरो चीफ कुमार भवेश, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रूपेश कुमार, आजतक के सौरभ कुमार, जी न्यूज के राजीव कुमार, न्यूज 18 के संतोष कुमार, एबीपी के धनंजय झा, बखरी अनुमंडल अध्यक्ष सुमन कुमार झा, मंझौल अनुमंडल अध्यक्ष जयशंकर, बलिया महासचिव अजय कुमार, न्यूज 11 के हरेराम, भगवानपुर से चंदन शर्मा, तेघड़ा से विकास वागीश, गढ़पुरा जागरण से अरुण चन्द्र झा, छौड़ाही से हेमकांत, हिन्दुस्थान के सुरेंद्र किशोरी के अलावा 4 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया।