
बिहार ब्रेकिंग

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास समेत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 16 स्थानों पर सीबीआई जांच के बाद अब सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव समेत 15 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी दो बेटियों अज्ञात लोक सेवकों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए जमीन के बदले निजी संबंधियों को नौकरी दी गई थी। इसी आरोप में सीबीआई ने शुक्रवार को पटना स्थित राबड़ी आवास समेत लालू के कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी।