
बिहार ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सुपौल जिले के वीरपुर में बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन भौतिक प्रतिमान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को जल संसाधन विभाग के दो मुख्य अभियंता ने निर्माणाधीन कैंपस प्लान की जानकारी दी। भौतिक प्रतिमान केंद्र का निर्माण कार्य करीब 108.93 करोड़ रूपये की लागत से की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भौतिक प्रतिमान केंद्र का निर्माण कार्य जल्द पूरा करें। यह जब बनकर तैयार हो जाएगा तो अपने आप में विशिष्ट होगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
भौतिक प्रतिमान केंद्र के शुरू होने से बाढ़ प्रबंधन एवं सिंचाई की परियोजनाओं के लिए नदियों से जुड़े जरूरी अध्ययन को कम समय में पूरा किया जा सकेगा। अब इसके लिए पुणे जाने की जरूरत नहीं होगी जिससे होने वाले खर्च में बचत होगी। इसके पश्चात् मुख्यमत्री ने पूर्वी कोसी तटबंध के पुनर्स्थापन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को बतया गया कि स्पर का सुरक्षात्मक एवं पुनर्स्थापन कार्य पीवीसी कोटेड गैबियन बॉक्स में बोल्डर डालकर किया जा रहा है ताकि तटबंध ठीक ढंग से सुरक्षित रह सके।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आपको बता दें कि नदियों के हाइड्रोलिक गुणों के अध्ययन के लिए यह पुणे के सेंटर वाटर एंड पॉवर रिसर्च स्टेशन के बाद भारत का दूसरा संस्थान होगा। जल विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में इस तरह का उन्नत संस्थान दुनिया के गिने चुने देशों में है। शुरू में यहाँ कोसी नदी से संबंधित अध्ययन किया जायेगा लेकिन बाद में बिहार एवं पड़ोसी राज्यों की अन्य नदियों से जुड़े डाटा इकठ्ठा कर उनके जल संचयन और प्रवाह क्षमता आदि की जानकारी जुटाई जाएगी।