
बिहार ब्रेकिंग
राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके ऊपर बेउर थाना में जेल मैनुअल के उल्लंघन का एफआईआर दर्ज किया गया है। दरअसल बुधवार को बिहार के सारे जेल में एक साथ छापेमारी की गई थी। इसी क्रम में पटना के बेउर जेल में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने छापेमारी की।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
छापेमारी के दौरान अधिकारी जब बाहुबली विद्यालय अनंत सिंह के वार्ड में पहुंचे तो उनके बैग से मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके साथ ही नियमानुसार अनंत सिंह के वार्ड में दो सेवादार की जगह नौ सेवादार भी मिले जो कि जेल मैनुअल के खिलाफ है। इन मामलों के बाद पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए जेल वार्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया वहीं जेल सुपरिटेंडेंट को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जिलाधिकारी ने बाहुबली विधायक के पास से मोबाइल फोन मिलने को गंभीर मामला बताते हुए इसे जेल प्रसाशन की बड़ी लापरवाही बताई। पुलिस और प्रशासन की टीम लगभग तीन घंटे तक बेउर जेल को खंगालते रही। उन्होंने कहा कि बेउर जेल में आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृति रोकने के लिए जेल अधिकारियों को तमाम तरह के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।