
नेशनल जर्नलिस्टस एसोसिएशन गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष बने परमार परेश कुमार बल्लभ भाई। वेस्ट बंगाल के बाद अब गुजरात प्रदेश का होगा विस्तार। राष्ट्रीय अध्यक्ष से विचार विमर्श के बाद राष्ट्रीय महासचिव ने पत्र किया निर्गत। प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने से अब गुजरात में भी पत्रकारों के हक और हुकूक के साथ साथ न्याय के लिए आवाज किया जाएगा बुलंद
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार ब्रेकिंग

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता से विचार विमर्श के बाद राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन ने गुजरात के जाने-माने प्रख्यात पत्रकार परमार परेश कुमार को प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय महासचिव सुमन ने मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व करने की क्षमता, पत्रकार हितों की रक्षा एवं कर्मठता के आधार पर आपको गुजरात राज्य के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है। विश्वास है कि आप गुजरात राज्य कमेटी में संगठन मजबूत करने का कार्य बखूबी निभाएंगे। आप पत्रकारों की एकता और अखंडता को संगठित रखने के लिए और उनकी समस्या के निदान हेतु अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राष्ट्रीय महासचिव ने मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष को 60 दिनों के अंदर 11 सदस्यीय कमिटी गठित कर राष्ट्रीय कमेटी को सूचित करने का निर्देश दिया है। नेशनल एसोसिएशन का विस्तार गुजरात राज्य में होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। पश्चिम बंगाल के साथ अब गुजरात में भी नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों पर बढ़ते अत्याचार एवं जुर्म के विरुद्ध संगठन की ओर से आवाज बुलंद किया जाएगा। गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर परमार परेश कुमार को संगठन से जुड़े साथियों ने बधाई दी है। यह जानकारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत कुमार विद्यार्थी ने प्रेस बयान जारी कर दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, मुख्य मार्गदर्शक ओमप्रकाश अश्क, उपाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, महासचिव संजय कुमार सुमन, सचिव नीरज कुमार सिंह, संगठन सचिव अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक, सदस्य दीनबंधु सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, संजय विजित्वर, प्रदेश अध्यक्ष बिहार अबोध ठाकुर, वरीय उपाध्यक्ष चन्दन कुमार झा, बिहार प्रदेश महिला की अध्यक्षा पूजा मिश्रा समेत सभी पत्रकारों ने अपनी शुभकामनाएं दी है।