
बिहार ब्रेकिंग

भाजपा द्वारा अंतिम समय में बेटिकट कर दिए गये निर्वतमान विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने आज छपरा में प्रेस कांफ्रेंस कर सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। ई राय 14 मार्च को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान सच्चिदानंद राय के अलावा उनके छोटे बेटे कुमार सात्यकि के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यहां के सभी त्रिस्तरीय प्रतिनिधियों का मन है कि आप चुनाव अवश्य लड़ें। बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो क्या हुआ चुनाव से पीछे नहीं हटना है। सच्चिदानंद राय ने अपने जनप्रतिनिधियों का ख्याल रखते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गौरतलब है कि सच्चिदानंद राय का टिकट भाजपा ने अंतिम समय में काट दिया जब वो नामांकन की सारी तैयारी कर चुके थे। टिकट कटने के बाद इनके पुत्र पटना पहुँचे और हवाई अड्डे पर ही इस चुनाव को सम्मान की लड़ाई बताते हुए चुनाव लड़ेंगे जरुर की घोषणा कर दी। हाँ खुद और पापा के स्वयं लड़ने का विकल्प खुला रखा। आज जहां सुबह में स्थानीय राजग के सांसद, विधान पार्षद, विधायक, पदधारकों ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा द्वारा इस सीट के लिए घोषित प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह के पक्ष में प्रेस वार्त्ता की। इधर दोपहर में छपरा नगर पालिका चौक स्थित होटल अशोका ग्रांड में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा में अपनी गहरी आस्था को दोहराते हुए निवर्त्तमान विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। सोमवार को पूर्व घोषणा के अनुसार नामांकन करेंगें।