
बिहार ब्रेकिंग

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है पटना जिला के मोकामा थानाक्षेत्र से जहां स्नान करने के दौरान तीन युवकों की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई। दो का शव बरामद कर लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सकरवार टोला के 6 छात्र महादेव स्थान गंगा घाट पर नहाने गये थे। इसी दौरान तैराकी के चक्कर में एक छात्र गहरे पानी में डूबने लगा और उसकी जान बचाने के प्रयास में दो अन्य छात्र भी गहरे पानी में चले गये। जिसके बाद तीनों छात्र गहरे पानी में डूब गए। दो छात्रों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि तीसरे की तलाश में गोताखोरों की टीम लगी हुई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों की पहचान रॉकी, हर्ष और सूरज के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से लापता छात्रों की तलाश शुरू कर दी गई। कुछ देर बाद गोताखोरों ने एक के बाद एक करके दो छात्रों का शव बाहर निकाला। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर्ष और सूरज नामक छात्र का शव बरामद किया गया है। वहीं तीसरे छात्र रॉकी की तलाश जारी है।