
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा

बीते 25 फरवरी को मोकामा में कुआं में मिले एक युवक के शव के मामले का गुत्थी मोकामा पुलिस ने सुलझा लिया है। बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या की गई थी और शव को कुआं में डाल दिया गया था। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि प्रेमिका का पिता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ने बताया कि मृतक 19 फरवरी की रात मृतक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था जहां प्रेमिका के पिता ने उसे देख लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी। पिटाई से भी मन नहीं भरा तो बाद में उसकी गला दबा कर हत्या कर एक कमरे में बंद कर दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उसके बाद उसने अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के यहां पहुंचाया और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव में स्थित मिडिल स्कूल के समीप कुआं में फेंक दिया। शव को ग्रामीणों ने 25 फरवरी को देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। छानबीन के दौरान जब पुलिस ने प्रेमिका और उसके पिता से पूछताछ की तो प्रेमिका के पिता ने सब कुछ स्वीकार कर लिया। वहीं एएसपी ने बताया कि मृतक युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था और गैसिंग और शराब जैसे अवैध कारोबार में लिप्त था इस वजह से उसके गायब होने के बावजूद परिजनों ने पुलिस को उसकी गुमसुदगी की सूचना नहीं दी थी।