
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के बांका के बेलहर विधायक गुरुवार की रात भीषण दुर्घटना के शिकार हो गए। हालांकि दुर्घटना बहुत ही भयावह थी लेकिन गनीमत रहा कि समय पर गाड़ी का एयर बैग खुल गया और किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार बेलहर विधायक मनोज यादव अपनी गाड़ी से बांका से पटना आ रहे थे तभी मोकामा के करीब उनकी गाड़ी की टक्कर एक हाइवा से हो गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
टक्कर इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए लेकिन एयर बैग खुल जाने से गाड़ी में सवार विधायक, उनके ड्राइवर और अंगरक्षक को हल्की चोटें आई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद विधायक को पटना भेज दिया गया। विधायक मनोज यादव को कमर और पैर में चोट लगी है।