
बिहार ब्रेकिंग-विवेक कुमार यादव-पटना

बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आज पटना के आयकर गोलंबर पर देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। जिसमें बड़ी संख्या में एनसीपी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। कुछ कार्यकर्ता रसोई गैस सिलेंडर तो कुछ सरसों तेल का डब्बा तो कुछ लोग पेट्रोल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मोटरसाइकिल को रस्सी से खींचकर प्रदर्शन किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस अवसर पर प्रदर्शकारियों एवं मीडिया को संबोधित करते हुए एनसीपी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता से नरेंद्र मोदी जी ने वादा किया था कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी दूर करेंगें लेकिन मोदीजी के प्रधानमंत्री बने लगभग आठ साल हो चले लेकिन महंगाई नित नई ऊँचाई को छू रही है। सरसों तेल, दाल, चीनी, रसोई गैस, डीज़ल, पेट्रोल एवं सभी प्रकार की वस्तुओं का दाम आसमान छू लिया है जिसके कारण मध्यमवर्गीय परिवार को घर चलाना मुश्किल हो गया है। भ्रष्टाचार की तो पूछिए मत सभी सरकारी विभागों में बगैर चढ़ाबे के तो कोई काम ही नहीं होता और बेरोजगारी दूर करने की बात तो दूर कई सरकारी प्रतिष्ठानों को निजी हाथों में बेचने से देश के करोड़ों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राणा ने बिहार की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जनविरोधी नीतियों वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बिहार से निर्णायक आंदोलन छेड़ने की जरुरत है। इस अवसर पर पूजा सिंह, वीरेन्द्र सिंह छोटू, अनिल कुमार सिंह, इरफानुलहक, पी एन राय, संजय कुमार, राकेश रंजन, डॉ एम भारती, सुरेन्द्र पाण्डे, विनोद कुमार अधिवक्ता, अजित सिंह, रंजीत कुमार यादव, पुरुषोत्तम सिंह, निकेश पासवान, रोहित कुमार, डॉ अमित कुमार, विजय राम, डॉ पारस नाथ सार्दुल, रामजनम प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।