
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। उत्पाद विभाग और पुलिस को छापेमारी में सफलता भी मिल रही है तो कहीं ग्रामीणों के कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ रहा है। मामला है मुजफ्फरपुर का जहां अवैध शराब की सूचना पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम को सफलता भी मिली और लोगों के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलानी पड़ी औऱ तब जाकर पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ कारोबारी को थाना ला सकी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर के सदर थानाक्षेत्र के पताही में कुछ लोग अवैध शराब का भंडारण और कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की जिसमें एक घर से भारी मात्रा में शराब के साथ एक दिव्यांग कारोबारी को भी गिरफ्त में लिया गया है। मामले की सूचना पर स्थानीय लोगों ने उत्पाद और पुलिस टीम का घेराव कर दिया और गिरफ्तार किए गए दिव्यांग को जबर्दस्ती छुड़ाने की कोशिश भी की। इस दौरान पुलिस टीम के साथ धक्का मुक्की भी हुई। जब स्थिति अनियंत्रित होने लगी तब इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर गिरफ्तारी का विरोध करने वाले लोगों को मौके से खदेड़ा। जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस ने आरोपी दिव्यांग तस्कर संजय को गिरफ्तार कर लिया और बरामद शराब के साथ उसे लेकर थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज देव के नेतृत्व में टीम ने मौके से करीब 55 कार्टन शराब किया है।