
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना के बेउर में अपराधियों का बंदूक एक बार फिर से गरजा। शनिवार रात अपराधियों ने राजधानी पटना के बेउर थानांतर्गत सिपारा में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अरवल जिला निवासी उमेश कुमार सिंह के रूप में की गई जो कि सिपारा में किराए के मकान में रहते थे। मृतक सिविल कोर्ट में एक वकील के यहां मुंशी का काम करते थे। बताया जाता है कि मृतक को कुछ लोगों ने बात करने के नाम पर घर से बुला कर लाया और फिर गोली मार कर हत्या कर दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
रात का समय और सुनसान जगह होने की वजह से किसी को हत्या की बात पता नहीं चली लेकिन राह चलते कुछ लोगों ने करीब 10 बजे शव को देखा तो लोगों को घटना की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलने पर बेऊर थाने की पुलिस के साथ ही डीएसपी फुलवारी मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों का बयान लिया जा रहा है। परिजनों ने अभी किसी को आरोपित नहीं बनाया है।