
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के सारण में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का आंकड़ा चार दिनों में 17 हो गया है। मामले में मृतक के परिजन जहां मौत का कारण जहरीली शराब बता रहे हैं वहीं जिला प्रशासन अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। सारण में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लगातार मौतों के बाद अब राज्य सरकार हरकत में आई है और जांच के लिए शुक्रवार को विशेष टीम पटना से भेजी गई। मद्य निषेध विभाग के अपर सचिव के के पाठक के निर्देश पर उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी और आईजी मध्य निषेध अमृतराज जांच के लिए सारण पहुंचे। वहां पहुंच कर इनलोगों ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इन्होंने वहां आसपास के लोगों से भी बात कर जानकारी ली।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जांच के लिए गए अधिकारियों ने इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन से भी रिपोर्ट तलब की है। शुक्रवार को दो और लोगों की संदिग्ध हालत में मौत के बाद हड़कंप की स्थिति बनी रही। होमगार्ड के एक जवान के आंखों की रोशनी भी चली गई है। उसे इलाज के लिए पटना के आईजीआईएमएस में रेफर किया गया है। शुक्रवार को गृह सचिव के सेंथिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह, आईजी उत्पाद अमृतराज और उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी जांच करने सारण पहुंचे।