
बिहार ब्रेकिंग

बिहार समेत पूरे देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में कोरोना के मामले को कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक कर कई तरह के प्रतिबंध लगाया था जिसमें नाईट कर्फ्यू समेत कई अन्य प्रतिबंध शामिल हैं। उक्त प्रतिबंध 21 जनवरी तक मान्य था। अब एक बार फिर से राज्य सरकार ने उन्ही प्रतिबंधों को आगामी 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
https://twitter.com/NitishKumar/status/1484139317182496771?t=xW8LI1oCuhp4L9iGkAc0Lg&s=19
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’