
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में शनिवार को जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में अब बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने भी बड़ा हमला बोला है। राजद ने बिहार में शराबबंदी को जदयू और भाजपा की जिद बताया है तो वहीं जहरीली शराब से होने वाली मौत को संस्थागत हत्या। राजद ने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जदयू और भाजपा दोनों पर निशाना साधा है। राजद ने ट्वीट में लिखा है कि ‘नीतीश कुमार की आत्ममुग्धता, अहंकार और ज़िद के कारण हर साल वास्तविकता में हज़ार से अधिक ज़हरीली शराब पी कर मर रहे हैं, अनाप शनाप शराब पीकर लाखों अपना लिवर खराब कर रहे हैं और आजीविका करने वाले सदस्य के जेलबन्द होने से तीन लाख से अधिक कमज़ोर वर्गों के परिवार बर्बाद हो गए!’
https://twitter.com/RJDforIndia/status/1482595846071873536?t=yJg1pvYe7WjUck3Eh0ftWg&s=19
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं दूसरी ओर राजद ने जदयू और भाजपा पर शराब माफिया और बिहार पुलिस की मिलीभगत से 20000 करोड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी करने और अपराध एवं अपराधियों का भरण पोषण करने का भी आरोप लगाया है। ‘दूसरी ओर BJP-JDU, शराब माफिया और बिहार पुलिस के नेक्सस से ₹20,000 cr की समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ी कर दी गई है जो एक ओर अपराध व अपराधियों का भरण-पोषण कर रहा है, तो दूसरी ओर निर्बाध गैरकानूनी ‘फंड’ की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कर BJP-JDU के तमाम सफेदपोशों का घर भर रहा है!’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राजद ने अपनी बात यहीं खत्म नहीं की और ट्वीट में लिखा कि ‘शराबबंदी के तुगलकी कानून से दलित पिछड़े शराब पीने वालों को नशामुक्ति केन्द्र या सुधार गृह भेजने के बजाय पेशेवर अपराधियों के साथ जेलबन्द कर दिया जाता है! बाहर उनका परिवार भूखा मरता है और अंदर से आम लोग अपराधियों के सान्निध्य में अपराध की दुनिया का प्रशिक्षण लेते हैं! हर शराब कांड बिहार सरकार की संस्थागत असफलता है! और इनमें जानेवाली जान संस्थागत हत्या है जिसके लिए नीतीश, BJP और दोनों की भयंकर ज़िद सीधे तौर पर दोषी है! यह कैसा शराबबंदी है नीतीश कुमार का कि हर नागरिक के पास, अनाप शनाप, घटिया या मिलावटी ही सही, शराब तो आसानी से पहुँच ही रहा है??’