
बिहार ब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल में अभी गठबंधन का खेल खेला जा रहा है। इस बीच नेताओं के द्वारा दल बदल का भी खूब खेल खेला जा रहा। इस खेल में पिछले दो दिनों में भाजपा को कई करारे झटके लगे हैं। इस झटकों में उत्तर प्रदेश में सरकार के दो मंत्री और भाजपा के चार विधायकों ने अब तक अपना इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार में वन, पर्यावरण एवं जंतु-उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि ‘योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में वन, पर्यावरण एवं जंतु-उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया। किंतु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देता हूं।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के दो मंत्री और चार विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा के खेमे में हलचल मच गई है। हालांकि भाजपा ने भी अपना दांव खेला है और सपा के दो वरिष्ठ नेता को भाजपा का कमल थमा दिया है। भाजपा ने अपना दांव खेलते हुए मुलायम यादव के समधी और फिरोजाबाद के सिरसा से सपा विधायक हरिओम यादव और सहारनपुर के बेहट से कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और सपा के पूर्व विधायक धर्मपाल यादव को भाजपा में शामिल करवा लिया है।