
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोरोना जांच रिपोर्ट आ गया है। मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद डॉक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री होम आइसोलेट हो गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बाबत जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि ‘माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। चिकित्सको की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
https://twitter.com/officecmbihar/status/1480525287532077056?t=gEGgKGKnFjWNvHUocZklEw&s=19
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री आवास में 32 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मुख्यमंत्री आवास में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना भी कोरोना जांच करवाया जिसका रिपोर्ट सोमवार को आया। बता दें कि बिहार में कोरोना बहुत ही तेजी से फैल रहा है खास कर बिहार की सियासी गलियारों में भी कोरोना ने हड़कंप मचाया हुआ। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री और नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।