
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में शराबबंदी के बीच अवैध शराब कारोबारी एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं और दूसरे राज्यों से शराब बिहार लाकर बेचते हैं। इस बात का नमूना देखने को मिला सोमवार को जब पुलिस ने एनएच 30 स्थित सूपन चक में दो पिकअप को रोका और जांच किया तो पिकअप में टमाटर का कैरट लोड था। लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना थी कि शराब की तस्करी की जा रही है तो पुलिस ने पिकअप से टमाटर के कैरट उतारने लगी जिसमें टमाटर के नीचे पुलिस को शराब बरामद हुआ। बरामद शराब झारखंड से बिहार लाया गया था। वहीं पुलिस ने पिकअप को रास्ता दिखा रहे एक स्कोर्पियो समेत उसमें बैठे सभी लोगों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही एक ऑल्टो कार भी बरामद किया गया है जिसमें शराब लेकर आने वाले लोग बैठे थे। स्कोर्पियो में वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड प्रमुख का बोर्ड लगा था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
फतुहां थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में एनएच-30 फोरलेन के रास्ते विदेशी शराब लाया जा रहा है जिस पर हम लोगों ने सुपन चक के पास चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 2 पिकअप वैन दिखी जिस पर टमाटर था, जबकि हमें उसमें शराब होने की सूचना मिली थी लेकिन टमाटर देखकर हम लोग हतप्रभ हो गए। जब टमाटर भरे कैरेट को नीचे लाकर देखा तो सभी कैरेट में ऊपर टमाटर और नीचे शराब के कार्टून थे। उन्होंने बताया कि जब्त शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है। करीब 22 लाख रुपये कीमत की कुल 258 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है। पिकअप के आगे चल रहे हैं एक स्कॉर्पियो और एक ऑल्टो कार भी डिटेन किया गया, जिससे जानकारी मिली की स्कॉर्पियो में शराब खरीदने वाला है जबकि ऑल्टो कार में झारखंड से शराब लाने वाला था। स्कार्पियो सवार तीन लोग थे जिसमें दो लोग फतुहा के जेठूली इलाके के रहने वाले हैं जबकि एक फतुहा बाजार के निवासी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
स्कॉर्पियो पर प्रखंड प्रमुख राघोपुर वैशाली का बोर्ड लगा था। इस पूरे मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 4 लोग धनबाद के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोग धनबाद से शराब लेकर आ रहे थे और जेठूली में शराब उतारने वाले थे। स्कार्पियो सवार के पास से 5 लाख 72 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला की शराब उतारने के बाद यह पैसा देना था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर राघोपुर के पूर्व प्रमुख एवं सैदाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन राय का बेटा बबलू यादव है। इस पर पहले भी मार्च महीने में केस दर्ज हुआ था जिसमें सरसों तेल में छिपाकर शराब लाया गया था।