
बिहार ब्रेकिंग-राकेश कुमार यादव-बेगूसराय

बेगूसराय के बछवाड़ा में शनिवार की अहले सुबह बछवाड़ा मेन मार्केट स्थित राज लक्ष्मी ज्वेलर्स में हथियारबंद डकैतों के द्वारा स्वर्ण व्यवसायी से लगभग तीस लाख रुपए के जेवरात डकैती की खबर से सनसनी फ़ैल गई। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी एवं राजद के जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास नें बताया कि वह दुकान के अंदर ही सोए हुए थे। तभी लगभग तीन बजे सुबह कुछ हथियार से लैस लुटेरे दुकान के पिछले हिस्से का ग्रिल उखाड़ने लगे। आवाज सुनकर अंदर सोए स्वर्ण व्यवसाई उठकर देखा, तभी हथियार से लैस पांच लुटेरे अंदर घुसकर व्यवसायी का हाथ-पैर बांध कर बंधक बना लिया और एक एक कर सभी ज़ेवर जेवरात समेटकर लेकर चलते बने।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उल्लेखनीय है कि लगभग तीस लाख रूपए की जेवरात डकैती का लागत मुल्य आकलन किया गया है। तत्पश्चात स्वर्ण व्यवसायी के शोरगुल सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच कर व्यवसायी का हाथ-पैर खोला। इसके बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस नें वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। शनिवार को आसपास के ग्रामीणों व बाजार के दुकानदारों नें बछवाड़ा बाजार स्थित मेन रोड को जाम कर दिया है। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे तेघरा डीएसपी ओमप्रकाश नें बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे।