
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 4 मजदूर की मौत हो गई वहीं कई घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में एक नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने से बहुत तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री से करीब 5 किलोमीटर के दायरे तक धमाके की आवाज सुनाई दी एवं धरती भूकंप की तरह हिली।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जानकारी के अनुसार अब तक 4 मजदूरों के शव को निकाला जा चुका है जबकि कई मजदूर अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। घटना में मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। धमाके के कारण बगल की चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची हैं।