
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बेखौफ अपराधियों ने राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मनीष कुमार कुम्हरार इलाके के निवासी थे। उनकी पत्नी कंकड़बाग में ज्वेलरी के दुकान में जॉब करती है। मनीष रोजाना की तरह अपनी पत्नी को लेने आये और जैसे ही दुकान में घुसे कि पीछे से आये अपराधियों ने दुकान के अंदर पत्नी के सामने ही गोली मार दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन पुलिस का दावा है कि दुकान में लूटपाट नहीं हुई है। शो रूम के अंदर और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।