
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी और लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को एक से एक निर्देश देते हैं वहीं दूसरी तरफ अपराधी बेखौफ होकर एक से एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें बाइक सवार अपराधियों ने एक कार का पीछा कर दो लोगों को गोली मार दी। घटना राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके की है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी के बायपास थानाक्षेत्र के धामधर्म धर्मकांटा के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने एक कार का पीछा कर उसे घेर लिया और उसमें सवार दो व्यक्ति को गोली मार कर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है। घायलों में एक की पहचान मस्तु वर्मा के रूप में की गई है जबकि दूसरे की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना मामले की तफ्तीश में जुट गई है। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।