
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में पंचायत चुनाव के साथ ही कई जगहों पर खूनी खेल भी खेला जा रहा है। चुनावी रंजिश में हुए घटनाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ताजा मामला है बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थानाक्षेत्र के फरीदपुर बाजार की जहां मंगलवार की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जानीपुर थानाक्षेत्र के फरीदपुर बाजार में फरीदपुर रामपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज को अपराधियों ने गोली मार दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए घटनास्थल से निकल गए वहीं गोली लगने से घायल मुखिया नीरज को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में चित्कार मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही फौरन पटना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानीपुर थानेदार उत्तम कुमार ने कहा कि चुनावी रंजिश को लेकर अपराधियों ने गोली मारी है।
आप भी हैं पत्रकार, अपने आसपास की खबरें और समस्याएं हमें बताएं हम लगाएंगे आपकी खबरों को और पहुंचाएंगे जन-जन तक
व्हाट्सएप नंबर- 9430008287