
बिहार ब्रेकिंग

अखिल भारतीय युवा महोत्सव (ऑनलाइन) 2021 की तैयारी चरम पर है। पूरे देश में 29 राज्य संयोजक, 254 जिला संयोजक तथा 1000 से ज्यादा डिजिटल सोल्जर दिन रात लगे हुए हैं महोत्सव को सफल बनाने में। आगामी बुधवार 15 दिसंबर सुबह 11 बजे कम से कम 100 फेसबुक पेज तथा हजारों ग्रुप में एकसाथ युवा महोत्सव लाइव होगा। अनुमानित एक लाख युवा ऑनलाइन जुड़ेंगे और पांच अंतर्राष्ट्रीय वक्ता उन्हें एक नया दिशा दिखाएंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विश्वस्तरीय कैंब्रिज विश्वविद्यालय, लंदन के शोधार्थी मेंटल टफनेस कोच मृणाल चक्रवर्ती युवाओं को मानसिक रूप से मजबूत होने का गुड़ सिखाएंगे, महान मोटिवेशनल स्पीकर शशिष तिवारी उन्हें सकारात्मक बनायेंगे, देश के श्रेष्ठ लाइफ स्किल ट्रेनर विकास कालिता उन्हें अपने को कैसे प्रोग्रामिंग कर एक नया रूप में सामने लाए इसका ट्रेनिंग देंगे, प्रख्यात उद्यमिता प्रशिक्षक प्रवीण ठाकुर कोरोना में उन्मुक्त हुए संभावनाओं पर प्रकाश डालेंगे और ख्यातिप्राप्त युवा कवि अपूर्व विक्रम शाह अपने कविता के माध्यम से उन्हें जागृत करने का काम करेंगे। उपस्थित युवा प्रोफेसर डॉक्टर देबज्योति मुखर्जी को भी सुनेंगे जो उन्हे चिंता छोड़ चिंतन की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे। अभी के इस नकारात्मक माहौल में यह महोत्सव युवाओं में नया ऊर्जा संचार करने में काम आए यही अपेक्षा है।
आप भी हैं पत्रकार, अपने आसपास की खबरें और समस्याएं हमें बताएं हम लगाएंगे आपकी खबरों को और पहुंचाएंगे जन-जन तक
व्हाट्सएप नंबर- 9430008287