
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना महामारी ने अपने संक्रामक रूप की वजह से पूरी दुनिया को तहस नहस तो किया ही इसके साथ इसने पूरे विश्व में आर्थिक समस्या भी उत्पन्न कर दी है। इस महामारी की वजह से जहां लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई तो वहीं लाखों लोग बेरोजगार हुए और कई तो इसकी वजह से डिप्रेशन के शिकार हो गए। कोरोना की वजह से ऐसे ही डिप्रेशन के शिकार एक डॉक्टर ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के डर से अपने पूरे परिवार की हत्या कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। यूपी के कानपुर में डॉ सुशील कुमार ने अपनी 48 वर्षीय पत्नी चंद्रप्रभा, 18 वर्षीय बेटा शिखर और 16 वर्षीय बेटी खुशी की गोली मार कर हत्या कर दी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अपने परिवार की हत्या करने के बाद आरोपी डॉक्टर ने मौके पर एक नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आने के बाद अब और लाशें नहीं गिननी हैं, ये सबको मार डालेगा।’ नोट में डॉक्टर ने खुद को कोविड रिलेटेड डिप्रेशन में रहने की बात भी लिखी है। डॉ सुशील कुमार रामा मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक विभाग के एचओडी हैं। वे कानपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र रहे हैं. 15 साल पहले उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की थी।