
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। मंगलवार को विधानसभा सत्र के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद राज्य के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान आम लोगों और खास कर महिलाओं को शराबबंदी कानून के बारे में बताएंगे। अपील करेंगे कि इसे सख्ती से लागू करने में सक्रिय योगदान करें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि आम लोग इस कानून के पक्ष में हैं। कुछ लोग आदतन गड़बड़ करते हैं। सरकार उनके साथ सख्ती से निबटेगी। उन्होंने कहा कि कहा कि गड़बड़ करने वाले कुछ लोगों को छोड़ दें तो राज्य के आम लोग शराबबंदी कानून के पक्ष में हैं।