
बिहार ब्रेकिंग

बेगूसराय में चुनावी रंजिश में अपराधियों ने दो युवकों को सोमवार की रात गोली मार दी जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना मटिहानी थानाक्षेत्र के रामदीरी बहियार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मटिहानी थानाक्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी कुणाल कुमार की हत्या सोमवार की रात गोली मारकर कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि आगामी 5 दिसंबर को मृतक के बड़े भाई की शादी थी इसलिए वह सोमवार को अपने दोस्त मुरारी के साथ कुछ सामान खरीदने बाजार गया था। तभी बटोही ने उसे रामदीरी बहियार में बुलाकर दोनों को गोली मार दी जिससे कुणाल की मौत मौके पर ही हो गई जबकि मुरारी घायल हो गया। घटना की सूचना घायल मुरारी ने ही अपने परिजनों को दी। बाद में परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मृतक के पिता के अनुसार पंचायत चुनाव में सोनापुर पंचायत से मृतक की मां और एक अन्य महिला पूजा देवी चुनाव लड़ रहे थे जिसमें पूजा देवी जीत गई और मृतक की मां विमला देवी चुनाव हार गई। मृतक के पिता का आरोप है कि आरोप है कि मतगणना केंद्र पर अजीत सिंह ने धमकी दी थी। अशोक सिंह ने ही साजिश रच कर इस घटना को अंजाम दिलाया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक के पिता विजय कुमार सिंह सेना से रिटायर जवान हैं जबकि मृतक कुणाल कुमार इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर फिलहाल घर पर आ रहा था। कुणाल की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।