
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में विगत कुछ दिनों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब से मौतों पर विपक्ष सरकार को पूरे दमखम से घेरने की कोशिश कर रही है। इसी बीच पश्चिमी चंपारण से एक मामला सामने आया है जिसमें भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं बेतिया सांसद संजय जायसवाल को लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दरअसल संजय जायसवाल पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब से मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। वहां कार्यकताओं के माध्यम से मृतकों के परिजनों को लिफाफे में पांच हजार रुपये दिया जा रहा था। मृतकों के परिजनों को पांच हजार रुपये दिए जाने के मीडिया के सवालों के जवाब देने के बजाय सांसद वहां से निकलने की कोशिश करने लगे जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे जम कर बवाल किया और मौत की कीमत पांच हजार रुपये लगाने का आरोप लगाया।