
बिहार ब्रेकिंग

राजद के दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने इसी महीने के 15 तारीख को अपनी बहन की शादी में आने का न्योता लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से शनिवार को मिले। ओसामा अपनी बहन की शादी का कार्ड खुद ही बांट रहे हैं। अपनी बहन की शादी का कार्ड देने और बहन की शादी में आने का आग्रह करने ओसामा शनिवार को पटना में मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और बहन की शादी में आने का आग्रह किया। वहीं ओसामा आरसीपी सिंह से मिलने उनके गांव भी पहुंचे और आरसीपी सिंह से भी बहन की शादी में आने का आग्रह किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि अभी पिछले ही महीने ही ओसामा की शादी हुई थी जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार या एनडीए के किसी नेता को न्योता नहीं दिया था लेकिन बहन की शादी का न्योता ओसामा खुद मुख्यमंत्री आवास एवं आरसीपी सिंह के गांव पहुंच कर देने को राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि ओसामा को उम्मीद थी कि राजद दिवंगत सांसद शाहबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब को राज्यसभा भेजेगी लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण ओसामा का राजद से दूरी बनी है और वह अब जदयू के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं।