
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री और जहरीली शराब से गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और समस्तीपुर में हुई मौतों के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है। हर तरफ से सरकार पर हमले हो रहे हैं। शराबबंदी से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक कर जिले के पुलिस और अधिकारियों को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं शनिवार को मीडिया से बात करते हुए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि शराबबंदी किसी भी हालत में नहीं हटाई जाएगी। शराबबंदी कानून होने की वजह से बिहार में शराबियों पर नकेल कसी जा सकती है। ललन सिंह ने कहा कि जो लोग भी जहरीली शराब के मामले में दोषी हैं उनके ऊपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। गोपालगंज में पहले भी स्पीडी ट्रायल के जरिए ऐसे मामले में सजा दिलाई जा चुकी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
यह पूछे जाने पर कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। ललन सिंह ने कहा कि हत्या के खिलाफ कानून होने के बावजूद मर्डर की घटनाएं होती हैं कानून अपनी जगह है और अपराध अपनी जगह लेकिन अपराध करने वाला बिहार में नहीं बचेगा। ललन सिंह ने कहा कि कानून कानून है कानून का उल्लंघन करिएगा तब फांसी होगी सजा होगा जो कानून में प्रावधान है वह लागू होगा। बिहार में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। कानून के अनुसार काम होगा जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और आगे भी लागू रहेगा।