
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने अपना पूरा ताकत झोंक दिया था। चुनावी सभा को लेकर राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रैलियों में भीड़ को देखते हुए उपचुनाव में राजद की जीत को लेकर खासे उत्साहित थे। चुनाव के पूर्व तो राजद की तरफ तेजस्वी यादव ने जीत के बाद नीतीश सरकार गिरा देने का भी दावा किया था। लेकिन उपचुनाव के बाद मतगणना हुई और जैसे जैसे मतों के गिनती का परिणाम सामने आता गया जदयू की जीत सुनिश्चित होती गई और अंत में जदयू ने दोनों ही सीटों पर कब्जा कर लिया। हालांकि यह दोनों ही सीट जदयू का था और दोनों ही जगहों पर विधायक के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया। उपचुनाव में भी जदयू ने एक बार फिर से इन सीटों पर कब्जा कर लिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हां ये भी सच है कि जदयू को इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और तारापुर सीट पर काफी समय से राजद ने बढत बनाकर जदयू को कड़ी टक्कर भी दी। 19वीं राउंड की गिनती के बाद जदयू ने राजद को पीछे किया और फिर लगातार बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की। वहीं कुशेश्वरस्थान सीट पर शुरू से ही जदयू का कब्जा रहा है और राजद जदयू को टक्कर देने में भी सफल नहीं हो सकी। वहीं कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रत्याशी किसी भी तरह से हार जीत के रेस में नहीं दिखे। कांग्रेस को दोनों ही सीटो पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। आइये देखते हैं उपचुनाव के परिणाम पर किसने क्या कहा-
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर से जदयू और एनडीए के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई। लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।’ केंद्रीय मंत्री एवं जदयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भी दोनों सीटों पर जदयू की जीत के लिए जनता को धन्यवाद कहा और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गति को देखते हुए जनता ने एक बार फिर से अपना विश्वास दिखाया है। इसके साथ ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी जनता को बधाई एवं धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवारों की जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति समर्पित बिहार की जनता की जीत है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने मजबूती के साथ दो सीटों पर चुनाव लड़ा। 5 सत्ताधारी पार्टियों के गठबंधन के विरुद्ध राजद ने पहले से अधिक मत प्राप्त किए। मतदाता मालिकों का हार्दिक धन्यवाद। सत्ता में बैठ गांव के हालात को भूल गए लोगों को कथित विकास का दर्शन कराया। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होकर रहेगा।