
बिहार ब्रेकिंग

बिहार विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी दल जदयू ने दूसरे सीट तारापुर में भी राजद को हराकर कब्जा कर लिया। इससे पहले जदयू ने कुशेश्वरस्थान सीट पर राजद को हराया लेकिन तारापुर में वोटों की गिनती और राजद की बढ़त देख एक बार तो साफ लग रहा था कि राजद यहां जदयू को पटखनी देगी लेकिन 19वें राउंड के मतगणना के बाद जदयू ने बढ़त बनानी शुरू की और अंततया जीत दर्ज कर ली। तारापुर सीट पर जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को कड़ी टक्कर के बाद पटखनी देते हुए 3821 मतों से जीत दर्ज की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बता दें कि तारापुर से इन तीनों के अलावा छह और कैंडिडेट चुनाव मैदान में थे। राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उपेंद्र सहनी, दी पलूरल्स पार्टी के वशिष्ठ नरायण, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के कुमार चंदन के अलावा तीन निर्दलीय कैंडिडेट अंशु कुमारी, शिब गांधी एवं दीपक कुमार भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे।