
बिहार ब्रेकिंग

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को पटना आएंगे। रविवार को लालू यादव लंबे समय बाद पटना आएंगे। लालू परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक लालू की वापसी को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। लालू यादव रविवार की शाम तक पटना पहुंच जाएंगे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पटना आएंगी। हालांकि बिहार विधानसभा उपचुनाव में कयास लगाए जा रहे थे कि लालू यादव पटना आएंगे और उपचुनाव में प्रचार करेंगे लेकिन हमेशा उनका बिहार आने का कार्यक्रम टलता गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हालांकि रविवार को लालू यादव के पटना आने के बावजूद चुनाव प्रचार में जाने का कोई कार्यक्रम तय नहीं है। सूत्रों के अनुसार उनके इलाज में लगे डॉक्टरों ने उन्हें पटना आने की इजाजत दी है जिसके बाद वे रविवार को पटना आएंगे। हालांकि डॉक्टरों ने भागमभाग और चुनाव प्रचार में नहीं जाने का हिदायत भी दिया है।