
बिहार ब्रेकिंग

पटना के मसौढ़ी में पुलिस पब्लिक में झड़प हो गयी जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मसौढ़ी के धनरुआ थानाक्षेत्र के मोरियावां गांव में शुक्रवार की शाम चुनाव प्रचार करने से रोकने के दौरान पब्लिक और पुलिस में झड़प हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झड़प के दौरान गोलीबारी भी हुई है। मामले की पुष्टि अभी तक पुलिस के तरफ से नहीं की गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है, साथ ही स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में मसौढ़ी सर्किल इस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।