
बिहार ब्रेकिंग

इसी महीने के 17 तारीख से टी20 विश्वकप का आगाज होने जा रहा है। इस वर्ष टी20 विश्वकप यूएई और ओमान में आयोजित किया जा रहा है। हालांकि इस टूर्नामेंट का होस्ट बीसीसीआई ही है। 17 अक्टूबर को ओमान क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड में इस टूर्नामेंट के क्वॉलिफायर राउंड का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट के विजेता का फैसला 14 नवंबर को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में होगा। टी20 विश्वकप टूर्नामेंट भारत में आयोजित होना था लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह विश्वकप यूएई और ओमान में आयोजित किया जा रहा है। विदित हो कि इससे पहले 2016 में भारत टी20 विश्वकप का मेजबानी कर चुका है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही को इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। 17 अक्टूबर को ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेले जाने वाले ग़्रुप बी के पहले क्वालिफाइंग मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इसी दिन रात को स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच इसी ग़्रुप का दूसरा मैच खेला जाएगा। वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड-नीदरलैंड और श्रीलंका-नामीबिया के बीच 18 अक्टूबर को अबू धाबी में मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों ही ग्रुप की टॉप दो टीमें टूर्नामेंट की दूसरी स्टेज के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका की टीम शामिल हैं वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को रखा गया है।