
बिहार ब्रेकिंग

यूँ तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दिल की राजधानी दिल्ली भी कहा जाता है लेकिन यह दिल्ली शुक्रवार को उस समय थर्रा उठा जब रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगवार हो गई। गैंगवार और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार रोहिणी कोर्ट परिसर में शुक्रवार को पेशी के लिये लाये गए जितेंद्र गोगी पर अचानक हमला हुआ जिसमें गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कोर्ट परिसर में गोली चलने के बाद दिल्ली पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की जिसमें पुलिस की गोली से दो अपराधी ढेर कर दिए गए। कोर्ट परिसर में हुए गैंगवार के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहिणी कोर्ट परिसर में हुए गैंगवार में 3 लोगों की मौत हुई है वहीं अन्य किसी के हताहत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है।