
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह आज पहली बार पटना पहुंचे। आरसीपी के पटना पहुंचने के पहले एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक पूरे रास्ते को बैनर पोस्टर से पाट दिया है। आरसीपी सिंह के पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और युवा जदयू अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने स्वागत किया। आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए पिछले कई दिनों से उनके समर्थकों के द्वारा पटना में तैयारियां चल रही थीं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उत्साहित हैं, ये सभी अपने क्षेत्र में जाएंगें और पार्टी को बूथस्तर पर मजूबत करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि पार्टी में एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं और हम सभी उनके सहयोगी हैं और सहयोग करते हैं। इस दौरान पार्टी में गुटबाजी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जदयू में सब ठीक है। किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। अध्यक्ष ललन सिंह के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ललन बाबू हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सभी लोग उनका सम्मान करते हैं। ललन बाबू और मुझ में कोई अंतर है क्या?