
बिहार ब्रेकिंग

पटना के जाने माने एवं प्रतिष्ठित नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल जो नंदलाल छपरा, पटना में स्थित है में सावन के पावन माह में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सावन फिएस्टा का भव्य आयोजन किया गया। आज के आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार की आन बान शान आरजे बरखा और अभिनेत्री एवं प्रोग्रामिंग हेड ऑफ एबी न्यूज़, निहारिका कृष्ण अखौरी ने शिरकत किया। आरजे बरखा ने अपने आरजे अंदाज में सभी अभिभावकों और बच्चों का ख़ूब मनोरंजन किया और साथ हीं साथ सभी माताओं को यह संदेश दिया कि हमें आज के बच्चों के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलना है और उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें तैयार करना है। वहीं निहारिका कृष्ण अखौरी ने सभी माताओं का अभिवादन तथा बच्चों को अपने आशीर्वचन के साथ यह शिक्षा दी कि उन्हें हर स्थिति में ऊर्जावान रहना है और एकाग्र होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विद्यालय में आज के आयोजन में वहां उपस्थित मुख्य अतिथि आरजे बरखा, निहारिका कृष्ण अखौरी, विद्यालय के निदेशक डॉ सी बी सिंह, प्राचार्या राधिका के. ने दीप प्रज्ज्वलित के साथ-साथ शुभम करोतु कल्याणम् मंत्र से कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में भगवान शंकर की पूजा और मंत्रोच्चारण किया गया। छात्रों द्वारा कर्पूरगौरं करुणावतारं तथा ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप किया गया। मंत्र की करतल ध्वनि से विद्यालय का प्रांगण भक्तिमय हो उठा । छात्राओं ने आया सावन बड़ा मनभावन… पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। झूम के सावन आया है के ऊपर कविता पाठ भी किया गया तथा शिव भजन एवं अन्य रोचक कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत हीं उत्साहवर्धक और सराहनीय रहा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल के आज के सावन फिएस्टा सेलिब्रेशन में कई प्रतियोगिताएं रखी गईं थीं, और प्रतियोगिता जीतने वालों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए थे। आज की प्रतियोगिताएं थीं “चेन ऑफ लव”, “गार्डन ज्वेल्स”, “स्टाइल अप विद हेना”, “सावन क्वीन”। वहाँ उपस्थित सभी बच्चों की माताओं ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई और बड़े ही उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
चेन ऑफ लव प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर संगीता, अंजू श्रीवास्तव, रीना तथा रेखा रहीं। वहीं द्वितीय स्थान जूली तथा सोनी को मिला तथा प्रथम स्थान ममता को मिला। स्टाइल विद हेना प्रतियोगिता में तृतीय स्थान विजया, द्वितीय स्थान संगीता तथा प्रथम स्थान पर वंदना रहीं। गार्डन ज्वेल्स प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर कविता, द्वितीय स्थान पर शैलजा तथा प्रथम स्थान पर अंजू श्रीवास्तव ने बाज़ी मारी। कार्यक्रम की प्रतियोगिता, सावन क्वीन की विजेता रहीं रंजीता, द्वितीय स्थान वंदना को मिला और तृतीय स्थान पर सोनी सागर रहीं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विद्यालय के निदेशक डॉ सीबी सिंह ने आज के इस भव्य आयोजन सावन फिएस्टा में वहां उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षकों एवं बच्चों को यह बताया कि श्रावण का महीना हम सभी के लिए खुशहाली लेकर आता है और इस महीने में हम कई सारे त्यौहार मनाते हैं और यह सीखते हैं कि सावन महीने की तरह ही हमें अपने मन के विचार को निर्मल और पवित्र रखना चाहिए। वहीं विद्यालय की प्राचार्या राधिका के. ने सभी बच्चों का अपने शब्दों से मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अभिभावकों, शिक्षकों तथा बच्चों का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी को अपना आभार व्यक्त किया और यह संदेश दिया कि हमें हमेशा प्रयत्नबद्ध रहना चाहिए, जिससे कि हम हर बार कुछ और बेहतर और नया कर सकें। इस तरह नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल के आज के सावन फिएस्टा सेलिब्रेशन का भव्य आयोजन बेहद ही ख़ास और यादगार रहा। राष्ट्रीय गान और हर हर महादेव की करतल ध्वनि से आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।