
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में एसटीएफ को बहुत बडी सफलता मिली है। मुंगेर से हथियारों का जखीरा दरभंगा ले जा रहे चार तस्करों को एसटीएफ ने लखीसराय में धर दबोचा। तस्करों के पास से एसटीएफ को चार पिस्टल और आठ मैगजीन बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, जिले के पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर मुंगेर से हथियार लेकर लखीसराय की ओर जाने वाले हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सूचना के आधार पर सूर्यगढ़ा थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस ने सफेद रंग की एक गाड़ी को आते देखा। पुलिस ने गाड़ी को रोक कर जांच की तो उसमें रखे चार पिस्टल और आठ मैगजीन मिले। पुलिस ने त्वररित कार्रवाई करते हुए गाड़ी में बैठे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से मास्टरमाइंड अलीशेर आजाद, शहजाद, मोहम्मद वली उल्लाह और रामकरण यादव शामिल हैं।