
बिहार ब्रेकिंग

अमेरिका के विदेश मंत्री दो दिनों के दौरा पर आज भारत आ रहे हैं। वह भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होंगी जिसमें अफगानिस्तान का हालात, कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने एवं हिंद-प्रशांत में संपर्क को बढ़ावा आदि शामिल होगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
ब्लिंकन अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कुवैत के लिए रवाना होंगे। वे प्रधानमंत्री से पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद ब्लिंकन का यह पहला भारत दौरा है।