
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अक्सर अपने बयानों से बिहार की राजनीति में गर्माहट बढ़ाते रहते हैं। हाल के दिनों में उनके कई बयान से बिहार की सियासत का पारा चढ़ा है। आज फिर उन्होंने एक ऐसा हीं बयान दे दिया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार के प्रकरण को लेकर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने चिंता जताई.

जीतन राम मांझी ने कहा है कि एक आईएएस अधिकारी अगर थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराना चाहता है और पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं करती तो यह वाकई चिंता की बात है. गौरतलब हो कि आईएएस सुधीर कुमार ने पटना के एससी-एसटी थाने में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आवेदन देकर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की है.